महाराष्ट्र के मुंबई शहर / उपनगर, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर के छात्रों के माता-पिता को राहत मिलने वाली है.उन्हें छात्रों की स्कूल फीस में 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. ये आदेश पारित तो पिछले साल हुआ था लेकिन शिक्षा विभाग को बहुत शिकायतें मिल रही थी कि कई स्कूल प्रशासन इसका पालन नहीं कर रहे हैं और पूरी फीस वसूल रहे हैं.
इस विषय पर महाराष्ट्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को पुनः ये निर्देश भेज दिए हैं कि अगर पुराने नियम का पालन नहीं किया गया तो स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
एबीपी की रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा उप निदेशक, मुंबई संदीप सांगेव ने कहा कि, अगर स्कूलों ने अब तक इस नियम का पालन नहीं किया है तो या तो वे अभिभावकों को अतिरिक्त राशि लौटा दें या फिर इसे अगले साल की फीस में एडजस्ट करें. साथ ही यह आदेश मुंबई के अधिकार क्षेत्र मुंबई शहर / उपनगर, नवी मुंबई, ठाणे,रायगढ़ और पालघर के शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है ।
