लाउडस्पीकर मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के सदस्यों ने पुणे में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. मनसे नेता अजय शिंदे ने कहा कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे के एजेंडे का खुलकर समर्थन करने के लिए विभिन्न हिंदू संगठन सामने आ रहे हैं. बजरंग दल और विहिप ने 3 मई को राज्यव्यापी महाआरती में भाग लेने पर सहमति जताई है.