हेडलाइंस18
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण लागू करने और इस वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी कदम उठाने की मांग को लेकर शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर में आयोजित मार्च में पार्टी लाइन से हटकर विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए। यह मार्च कोलगांव मैदान से शुरू हुआ और कलेक्ट्रेट के पास समाप्त हुआ। इस मार्च में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता कपिल पाटिल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री व शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, राज्य सरकार में ही मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता छगन भुजबल के अलावा सांसद और कई विधायकों ने हिस्सा लिया।शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र की महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार ओबीसी के वास्ते आरक्षण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए जल्द ही विस्तृत आंकड़े जमा किए जाएंगे। भीषण गर्मी के बावजूद करीब 50 हजार लोग प्रदर्शन में शामिल हुए होंगे। ‘ओबीसी समाज हक संघर्ष समिति’के बैनर तले आयोजित मार्च में शामिल हुए लोगों के लिए रास्ते में पानी और शौचालय की व्यवस्था की गई थी।
