पालघर | चाय की दुकान को लेकर उतारा मौत के घाट,शव को सूटकेस में डालकर लगाया ठिकाने,पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,पढ़े पूरी खबर

by | Apr 29, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर (Palghar) के एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों की गिरफ्तारी के साथ मामले को सुलझाने का दावा किया है. मृतक व्यक्ति का शव मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें से तीन कर्नाटक के कलबुर्गी से हैं.

वालिव थानाक्षेत्र में 26 अप्रैल को 52 वर्षीय पीड़ित अमरजी गमीरा बलाई का काफी क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. पुलिस को इस मामले की जांच के दौरान पता चला कि 12 अप्रैल को किसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई थी. हत्या के आरोपियों में से कपिल चंदू राठौड़, उसके भाई अमोल और लक्ष्मण पवार को कर्नाटक के कलबुर्गी से व अन्य दो आरोपी दिनेश और विशाल अडे को क्रमश: वसई और भिवंडी से गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने जांच में पाया कि पीड़ित और मुख्य आरोपी दिनेश खनायालाल चोबीसा के बीच कमान-भिवंडी रोड पर एक होटल के सामने स्थित एक चाय की दुकान के मालिकाना हक को लेकर पिछले छह महीने से विवाद चल रहा था. साजिश के अनुसार, उन्होंने 12 अप्रैल को पीड़ित को उसके घर से बाहर बुलाया, उसकी हत्या कर दी और उसके शव को एक सूटकेस में पैक कर फेंक दिया था.

यह न्यूज जरूर पढे