बोईसर : थीम कॉलेज में छात्र पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भाजयुमो आक्रमक,दोषी पर कड़ी कार्यवाही की मांग

by | Apr 25, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

बोईसर : कॉलेज में छात्र पर हुए जानलेवा हमले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शंखे के नेतृत्व में भाजपा बोईसर प्रतिनिधिमंडल ने थीम कॉलेज का दौरा कर प्राचार्य/प्रशासक से मुलाकात की. जिसमे कुछ दिनों पहले तेजस नाम के छात्र पर जानलेवा हमले को लेकर चर्चा हुई । कॉलेज प्रशासन ने अपने नियमों के अनुसार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया ।

भाजयुमो अध्यक्ष कुणाल शंखे ने बताया कि कार्रवाई कैसे व कब करेंगे बारे में कोई भी ठोस जवाब नही दिया । साथ ही कॉलेज ने युवा मोर्चा की ओर से दिए गए ज्ञापन को मानने में भी असमर्थता जताई. उन्होंने बताया, कॉलेज प्रशासन की पूरी प्रक्रिया संदिग्ध नजर आ रही है और लगता है कि इस मामले को भी दबा दिया जाएगा. लेकिन युवा मोर्चा इस मुद्दे को आगे बढ़ाता रहेगा और छात्रों को न्याय दिलाने की अपनी अहम भूमिका निभाएगा ।
इस मौके पर भाजपा बोईसर युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शंखे, युवा मोर्चा महासचिव मनीष सिंह, भाजपा पालघर जिला दक्षिण भारतीय मोर्चा के प्रमुख जयशंकर नायर, भाजपा बोईसर मंडल महिला मोर्चा की अध्यक्ष वैशाली सादुलवाड़ व हृषिकेश सिंह उपस्थित थे।

यह न्यूज जरूर पढे