भूपेन्द्र परमार,पिण्डवाड़ा
राजस्थान सिरोही – पिण्डवाड़ा के स्थानीय पेंशनर समाज भवन मे आज रवीवार को संघर्ष समिति के संरक्षक मदन सिंह डाबी एवं संघर्ष समिति अध्यक्ष धनाराम मीणा की अध्यक्षता मे बैठक रखी गई और आबुरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया के मुख्य आतिथ्य मे रखी गई, जिसमे सर्व प्रथम संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनाराम मीणा द्वारा मुख्य आतिथि आबुरोड पंचायत समिति प्रधान श्री मान लीलाराम जी गरासिया का फुल माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया , बैठक मे अध्यक्ष व संरक्षक महोदय द्वारा सम्पूर्ण पिण्डवाड़ा तहसील टिएसपी हो की मांग को लेकर आज तक किए गये सभी प्रयास व कार्यो से अतिथि महोदय एवं बैठक मे पधारे सभी सदस्यो के समक्ष प्रस्तुत किया और कहा की आबु पिण्डवाड़ा विधानसभा क्षेत्र जनजाती आरक्षित होने के बावजूद भी कुछ क्षेत्र को टिएसपी मे शामिल होने से वंचित रखा गया,जबकी देखा जाए तो सरकार के सभी नियमो की पालना के अधिन भी ये क्षेत्र टिएसपी मे शामिल होने मे आ रहा है लेकिन फिर भी पिण्डवाड़ा तहसील के कुछ ग्राम पंचायत और नगर पालिका क्षेत्र को टिएसपी से वंचित रखकर यहा की जनता के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है संरक्षक मदन सिंह डाबी ने कहा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक पिण्डवाड़ा तहसील संपूर्ण टिएसपी मे नही होता,आगामी समय मे आने वाले चुनावो के बहिष्कार के साथ और मजबूती के साथ हक की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है ।
इस बैठक मे बतौर मुख्य आतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए आबुरोड पंचायत समिति प्रधान लीलाराम गरासिया ने टिएसपी संघर्ष समिति की मांगो को जायज बताते हुए अपनी और से सहयोग का आश्वासन दिया और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एवं राज्य सभा सांसद नीरज डांगी जी तक बात पहुंचाकर संघर्ष समिति का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस बैठक मे पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष अचल सिंह बालिया ने भी संबोधित कर पिण्डवाड़ा तहसील के संपूर्ण क्षेत्र को टिएसपी मे शामिल करवाने हेतु संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को मुख्यमंत्री महोदय से मुलाकात कर अपनी मांग को ज्ञापन स्वरूप रूबरू उनके समक्ष रखकर इस कार्य को करवाने हेतु पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
अध्यक्ष धनाराम मीणा ने कहा टिएसपी हमारा हक है और हक के लिए आवश्यकता हुई तो कानून का सहारा लेना पडे तो वो भी लेंगे,लेकिन हम हमारा हक लेकर रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व सरपंच अर्जुन गरासिया, पूर्व सरपंच रमेश रावल मालेरा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश रावल, एनएसयूआई अध्यक्ष मयूर सिंह देवड़ा, नकुल ओझा, संघर्ष समिति के सदस्य ईश्वर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशोक सेन ,शंकर राजपुरोहित, मगन प्रजापत, गोपाल सिंह, पुखराज मीणा,भूपेन्द्र परमार, प्रकाश देवड़ा, शक्तिसिह,नोपाराम घांची एवं कई कार्यकर्तागण मौजूद थे