दो अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध असलहे और कारतूस बरामद

by | Apr 21, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


डॉ. कामता नाथ सिंह

नसीराबाद, रायबरेली! सलोन सर्किल की पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध मुहिम सी छेड़ रखी है!क्षेत्राधिकारी इन्द्रपाल सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना नसीराबाद की पुलिस बहुत सक्रिय है!
थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार 21 अप्रैल को उप निरीक्षक पुरुषोत्तम दास ने मुख्य आरक्षी अभिनव कुमार शुक्ला, आरक्षी हेमंत कुमार, आरक्षी विजय यादव और महिला आरक्षी आकांक्षा सिंह के साथ स्थानीय थाना क्षेत्र के टेंगना बैरियर के पास से दो अभियुक्तों को मय असलहा गिरफ्तार करने में सफलता पाई है!
मोहल्ला चौधराना कस्बा व थाना कोतवाली जायस जिला अमेठी के रहने वाले दो अभियुक्तों मोहम्मद तौफीक पुत्र गुड्डू के पास से एक तमंचा और एक जीवित कारतूस 315 बोर तथा आकाश सोनकर पुत्र जग प्रसाद के पास से एक देसी तमंचा और एक जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद करके विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है!

यह न्यूज जरूर पढे