विधायक सुनील भुसारा की मेहनत लाई रंग,सरकार ने विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए दी 400 करोड की निधि,बनेंगे,सड़के,अस्पताल, स्कूल,बांध

by | Apr 21, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, मुंबई

योगेंद्र सिंह ठाकुर/पालघर
पालघर के आदिवासी बाहुल्य विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवो और नगर की जल्द सूरत बदलने वाली है। इसके लिए राज्य सरकार ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। सरकार ने विधायक सुनील भुसारा की मांग पर आदिवासियों के गांवो और इलाकों को चमकाने के लिए 400 करोड़ की निधि मंजूर की है। इससे गांवो की सड़कों को बनाकर तहलसील और जिला मुख्यालय से जोड़ा जाएगा। जिससे ग्रामीणों के आवागमन को सुलभ बनाया जा सके। सरकार ने नए वित्तीय वर्ष में विकास की इस भारी भरकम निधि को अपनी मंजूरी दी है।
विकास के लिए किस विभाग से कितनी निधि

लोक निर्माण विभाग 147 करोड़, आदिवासी विकास विभाग से 69 करोड़, जिला परिषद से 47 करोड़,ग्रामीण विकास विभाग से 17 करोड़, नगर विकास से 5 करोड़, सामाजिक न्याय से 1 करोड़, अल्पसंख्यक विभाग से 1 करोड़, पहाड़ी विकास से वर्ष के लिए 4 करोड़ की निधि का प्रयास,जल संरक्षण विभाग 5 करोड़, जल संसाधन 10 करोड़, रोजगार गारंटी योजना से 5 करोड़, वन विभाग 5 करोड़, राज्य पर्यटन विकास से 10 करोड़ और जिला योजना पर्यटन विकास से 5 करोड़, धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 2 करोड़ केंद्रीय सड़क विकास के लिए 12 करोड़ औरराहत और पुनर्वसन विभाग से 3 करोड़  इसके अलावा, ऐसे कई विभागों से लगभग 400 करोड़ की विकास निधि के साथ,विधायक निधि से भी 5 करोड़ रुपये क्षेत्र के चौमुखी विकास के के लिए खर्च की जाएगी।

वर्षो से बंद पड़े बांध का शुरू होगा कार्य

लोगों के पेयजल और खेती की सिंचाई के लिए बनाए जा रहे लेंडी बांध का निर्माण कार्य करीब 20 पहले शुरू हुआ था लेकिन निधि के अभाव में काम रुक गया था। अब 23 करोड़ की निधि बांध के निर्माण के लिए दी गई है। जिसका फायदा बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और किसानों को मिलेगा। और किसान सिंचाई के अभाव में खाली पड़ी जमीनों पर खेती कर संकेगे। मोखाडा और विक्रमगढ़ में नए बस स्टैंड बनेंगे। जिससे लोगों को अपनी मंजिल तक पहुँचने में आसानी होगी।
बनेंगे नए अस्पताल

जव्हार में 200 बेड का एक जिला अस्पताल बनाया जाएगा। जिससे लोगों को इलाज के लिए गुजरात और नाशिक जाने से मुक्ति मिलेगी। साथ ही पहले से मौजूद एक अन्य सरकारी अस्पताल को महिलाओं और बच्चों के लिए तैयार किया जाएगा। यहां इलाज के लिए 60 बेड की व्यवस्था होगी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। क्षेत्र को मिल रही विकास निधि से सरकारी सरकारी कार्यालयों का भी निर्माण किया जाएगा। अधिकारियों को बैठने के लिए नई और हाईटेक बिल्डिंग बनाई जाएगी । जिसमें तहसील कार्यालय भी शामिल है। विकास निधि से क्षेत्र में हर स्तर के विकास के कार्य की रूपरेखा तैयार की गई है। गांवो की सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को लाभ होगा।  मुंबई और गुजरात से इसकी निकटता के कारण, जिले के कृषि-पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र को मिलेगी नई पहचान
विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थलों और तीर्थ स्थलों को विकसित कर इन्हें जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण के साथ ही सभी महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य रखा है।  ऐसे गांवो को चिन्हित कर वहां सड़को का निर्माण किया जाएगा जहां अभी तक सड़के नही बनी है या मुख्य मार्गो से गाँव नही जुड़ पाए है। साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य व्यवस्था का ढांचा मजबूत करने के लिए नए अस्पताल बनाएं जायेगे। जिससे लोगों को इलाज के लिए अब भटकना नही पड़ेगा। सबको शिक्षा मिले इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए और स्कूलों का निर्माण किया जाएगा। गांवो के चौमुखी विकास की कार्ययोजना तैयार की गई है। जिससे ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। मैं क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध हूं। क्षेत्र के विकास के लिए 400 करोड़ की विकास निधि देने के लिए सीएम उद्धव ठाकरे,उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित महाविकास आघाड़ी सरकार का आभारी हूं। विकास कार्यो से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

सुनील भुसारा-विधायक-विक्रमगढ़,पालघर

रोजगार के बढें साधन,लोगों का रुका पलायन
विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कई प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है यहां जाने वाली सड़को के बनने से इन्हें एक नई पहचान मिलेगी साथ ही सड़कों का जाल बिछने से यहां आने-जाने वाले लोगों का सफर आसान होगा। जिससे लोगों के रोजगार के अवसर बढेंगे। विधायक सुनील भुसारा के प्रयासों से क्षेत्र में जितने विकास के कार्य कुछ वर्षों में किये किये गए वह दशकों में भी नही हो पाए थे। यहां के लोगों को मनरेगा से भरपूर काम मिल रहा जिससे रोजगार के लिए होने वाला पलायन बहुत हद तक रुका है। राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार की विकास की ऐतहासिक पहल ग्रामीणों के विकास के लिए बहुत कारगर सिद्ध होने वाली हैं।
विजय औसरकर-एनसीपी

यह न्यूज जरूर पढे