पालघर के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में केमोंड केमिकल ( cembond chemical) कंपनी,प्लॉट नंबर E6/3 में आग लग गई है. आग लगने की वजह से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया है. यही नहीं आग लगने के बाद इलाके में धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है. इसके अलावा घटना के तुरंत बाद दमकल विभाग को इसके बारे में सूचना दी गई. फिलहाल दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.
आग लगने की यह घटना सुबह दस बजे की है. बताया जा रहा है कि इस आग की घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतक आग में फंस गया था. आग के दौरान आस-पास के कंपनियों के वर्कर्स को भी बाहर निकाला गया था. रासायनिक संयंत्र में आग लगने की वजय क्या है, फिलहाल अभी तो इस बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर अग्निशमन का अभियान जारी है.
https://youtube.com/shorts/7nfX26VylK4?feature=share
खबर की अपडेट जारी है ।
