पालघर : बंद कंपनी व घरों में हाथ साफ करने वाली गैंग का पर्दाफाश,लाखो का माल जब्त,4 लुटेरों सहित 2 खरीददार गिरफ्तार

by | Apr 19, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने वसई क्षेत्र में रात्रि के समय बंद कंपनियों व घरफोडी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 6 चोरो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी रामलाल उर्फ शशी देवनाथ राजभर, अन्वरअली मोहम्मद ईस्माईल शेख, अनिस मुस्तकीन शहा, सलमान उर्फ मोहम्मद अस्लम मोहम्मद अली खान और चोरी के माल के खरीदार करने वाले ईशादअली जिमकंद खान,भावेश शंकरलाल शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कहा कि,19 अप्रैल तक पुलिस रिमांड मिली है।

पुलिस के मुताबिक, हर्षिद पॉलीमर डिस्ट्रीब्युटर नामक कंपनी का ताला तोड़कर कुल 6 लाख 40 हजार 800 रुपये की चोरी कर फरार हो गए थे। इस मामले में वालीव थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने कुलमिलाकर 9,40,800 रुपये का माल जप्त किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

यह न्यूज जरूर पढे