महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों को अनकट बिजली आपूर्ती करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आज इसकी घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार स्कूलों को सब्सिडी पर बिजली की आपूर्ति करने पर भी विचार कर रही है.
गायकवाड़ ने ट्वीट कर यह भी बताया कि सरकार ने स्कूलों के लंबित बिजली बिलों के लिए 14 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं. गायकवाड़ ने स्कूलों को आश्वासन दिया कि सभी स्कूलों में बिजली की आपूर्ति होगी और उन्हें बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार शैक्षणिक संस्थानों के लिए रियायती बिजली दरों की मांग पर विचार कर रही है.
