महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने लाउडस्पीकर विवाद के बीच बड़ा फैसला लिया है. विभाग ने किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी है. मतलब अब किसी को भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए पुलिस की इजाजत लेनी होगी.
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल जल्द ही इस संबंध में महाराष्ट्र के डीजीपी के साथ एक बैठक भी करेंगे. अगर कोई बिना इजाजत लाउडस्पीकर लगाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक के बाद राज्य सरकार की ओर से एक विस्तृत गाइडलाइंस जारी की जाएगी. इस बारे में महाराष्ट्र के डीजीपी ने भी राज्य के सभी जिला पुलिस प्रमुखों की अहम बैठक बुलाई है.
इस मुद्दे को लेकर दिलीप वलसे पाटील ने कहा, ‘लाउडस्पीकर को लेकर महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस कमिश्नर आपस में बैठकर चर्चा करके कुछ गाइड लाइन तय करेंगे और उस गाइडलाइन के तहत लाउडस्पीकर और दूसरी चीजों पर क्या प्रतिबंध लाए जाएं और किस तरीके से आगे किया जाएगा वह स्पष्ट हो जाएगा.’ दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि महाराष्ट्र के भीतर तनाव पैदा करने की कोशिश हो रही है. जहां जहां भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, वहां पर पुलिस एक्शन ले रही है.