बोईसर : हाल ही में कुछ दिन पहले गणेश स्वामी उर्फ अन्ना को बोईसर पुलिस ने गिरफ्तार कर पालघर अदालत में पेश किया। उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य सूत्रधार नीलेश सुर्वे को गुरुवार को बोईसर रेलवे स्टेशन परिसर से पुलिस अधिकारी योगेश खोंडे और उनकी टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

पालघर के पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे, पुलिस उपाधीक्षक गायकवाड़, बोईसर उपविभागीय पुलिस अधिकारी कलगोंडा हेगाजे, बोईसर पुलिस निरीक्षक सुरेश कदम, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश खोंडे, सुरेश सालुंखे, शरद सुरलकर और बोईसर पुलिस कर्मियों के मार्गदर्शन में कार्य को अंजाम दिया हैं. आगे की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं।

नीलेश सुर्वे को आज गिरफ्तार कर लिया गया है,आगे मामले की जांच जारी है
योगेश खोंडे – पुलिस अधिकारी,बोईसर