पालघर जिले के नालासोपारा पच्छिम में एक मोटरसाइकिल और एक रिक्शा में आग लग गई। घटना में पांच लोग घायल हो गए। नालासोपारा के पश्चिम सिविक सेंटर के सामने मंगलवार वार शाम को 4 बजे एक मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई,पानी से बुझाने पर भी आग पूरी तरह नही बुझ सकी, फिर अचानक आग ने विकराल रूप लिया जिससे मोटरसाइकिल के पीछे आ रही रिक्शा भी आग की चपेट में आ गई । जिससे रिक्शा, मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गए। रिक्शा में बैठे तीन यात्रियों और एक मोटरसाइकिल चालक के साथ रिक्शा चालक भी आग से जलकर घायल हो गया ।
सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही नालासोपारा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सुपे ने बताया कि आग किस कारण से लगी है उसकी जांच कर रहे हैं।
