करौली में पीड़ितों से मुलाकात करने जा रहे भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या व राजस्थान भाजपा अध्यक्ष को लिया हिरासत में

by | Apr 13, 2022 | राजस्थान

करौली हिंसा के पीड़ितों से मिलने जा रहे भाजपा नेता तेजस्वी सूर्या को अन्य बीजेपी नेताओं के साथ हिरासत में लिया गया है. सूर्या के साथ भाजपा राजस्थान अध्यक्ष सतीश पूनिया और कई समर्थक भी पीड़ितों से मिलने जा रहे थे.

राजस्थान के करौली में दो अप्रैल को हुई हिंसा को लेकर बीजेपी (BJP) आज करौली में न्याय यात्रा निकलने वाली थी. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia), भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) शामिल होने वाले थे. राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमलावर है.

यह न्यूज जरूर पढे