कामता नाथ सिंह
डीह, रायबरेली! जानलेवा हमले के आरोपी को डीह थाना पुलिस ने चौबीस घंटे के अन्दर . गिरफ्तार करके जेल भेज कर सराहनीय कार्य किया है!सोमवार 11 अप्रैल को प्रदीप कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय उदय सिंह निवासी ग्राम बांस थाना गुरबक्श गंज, अपनी ससुराल ग्राम खेतौंधन थाना डीह में अपने ससुर की पुण्यतिथि के कार्यक्रम में शामिल होने आया था!
देर शाम लगभग 9:45 बजे जब वह घर वापस जा रहा था तो बीरगंज बाजार में शराब के ठेके के पास अनिल पाल पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी ग्राम सेना चक, थाना डीह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया!अनिल पाल ने प्रदीप सिंह के सिर पर मोटे डंडे से जानलेवा हमला कर दिया!
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और घायल का साला संतोष सिंह पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल प्रदीप सिंह को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है!
आज मंगलवार 12 अप्रैल को सवेरे ही थाना डीह में भादवि धारा 307 के अन्तर्गत अपराध पंजीकृत करके आरोपी की तलाश में पुलिस सक्रिय हो गई!
थोड़ी देर बाद ही उप निरीक्षक अशोक कुमार ने हमराही आरक्षी शोभ लाल तथा राकेश शिल्पकार के साथ मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना के पूरे पांडे चौराहे से आरोपी अनिल पाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया!