पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने 11 अप्रैल को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बातचीत की थी. इन दोनों नेताओं के बीच जो बात हुई उसका जिक्र पीएम मोदी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान किया.
पीएम मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से हुई चर्चा के दौरान कहा था कि अगर विश्व व्यापार संगठन (WTO) हमें अनुमति दे तो भारत में अनाज के इतने भंडार हैं कि हम उससे पूरी दुनिया का पेट भर सकते हैं. हमें परमिशन मिले तो हम अपने अनाज को पूरी दुनिया में भेज सकते हैं. मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से हमारे यहां अनाज के भंडार भरे हुए हैं.