पालघर : मीरा रोड अस्पताल के डॉक्टरों ने बोईसर के 6 साल के बच्चे के दाहिने फेफड़े में फंसे एक दांत को सफलतापूर्वक निकाल दिया गया, बच्चे ने दांत टूटने के बाद गलती से इसे निगल लिया था । उसके दाहिने फेफड़े में एक दांत फंसने के कारण लड़के को सांस लेने में परेशानी हो रही थी । बोइसर से बच्चे के माता-पिता उसे मीरा रोड के वोकहार्ट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सर्जनों ने दांत को निकाल दिया।