नामदेव युवा मंडल पालघर जिला का स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

by | Apr 11, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

हेडलाइंस18 नेटवर्क

पालघर : नामदेव युवा मंडल पालघर जिला के सानिध्य में पालघर छीपा समाज का स्नेह मिलन समारोह विट्ठल रुक्मणि मंदिर नालासोपारा में धूमधाम से संपन्न हुआ । जिले के समाज बंधुओं व भगिनियो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ।

कोरोना काल के चलते पिछले कुछ सालों से सामाजिक कार्यक्रम नही हो रहे थे । वर्तमान में सरकार की सभी पाबंदियां खत्म हो गई है । जिसके चलते नामदेव युवा मंडल पालघर जिला के सानिध्य में रामनवमी के शुभ अवसर पर जिले के छीपा समाज का स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। पालघर जिले में नामदेव छीपा समाज का पहली बार कोई कार्यक्रम हुआ जिसको लेकर युवाओं व महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला ।

स्नेह मिलन कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा भजन कार्यक्रम ,भगवान श्री राम,विठ्ठल व नामदेवजी महाराज की पूजा अर्चना व समाज के विकास हेतु कई विषयों पर चर्चा की गई ,साथ ही जिले के समाजबंधु से प्रति परिवार 11 सौ रुपये वार्षिक सहयोग राशि लेने का निर्णय लिया गया । पालघर जिला छीपा समाज श्री राजस्थान नामदेव छीपा समाज के अंतर्गत आता है । चर्चा के दौरान कहा गया कि हम समाज के साथ ही है,यह स्नेह मिलन समारोह करने का अन्य कोई उद्देश्य नही है व मुख्य संस्था के भवन निर्माण के लिए नामदेव युवा मंडल पालघर जिला सदैव साथ रहेगा व योगदान में अग्रणी भूमिका निभाएगा । कार्यक्रम रात्रि में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया ।

यह न्यूज जरूर पढे