पालघर-मनोर रोड पर एक सड़क हादसे में 2 मजदूरों की दु:खद मौत की खबर सामने आई है. इस दुःखद हादसे 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. ईंट से भरे ओवरलोडेड ट्रक वाघोबा घाट के पास उलट गई.जिसमे ये सारे मजदूर ट्रक पर सवार थे.

मिली जानकारी के अनुसार ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से घाटियों के घुमावदार रास्ते पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलटी खा गया. गंभीर रूप से घायल पांचों मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उनका इलाज शुरू है.

