पत्रकार रवीन्द्र मिश्रा को बालीवुड बिग स्क्रीन अवॉर्ड

by | Mar 30, 2022 | महाराष्ट्र, मुंबई

शिवशंकर शुक्ल

मुबई /दोपहर का सामना के वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र मिश्रा एवं फिल्म अभिनेता को बालीवुड बिग स्क्रीन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया । गोरेगांव पश्चिम स्थित केशव गोरे स्मारक ट्रस्ट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में फिल्म निर्माता अंजन गोस्वामी के हाथों श्री रवीन्द्र मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । उपलब्ध जानकारी के अनुसार श्री रवीन्द्र मिश्रा उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से अपनी कालेज की आधी अधूरी पढाई छोड़कर कर फिल्म में अभिनय करने का सपना लेकर 60के दशक में मुंबई आए ।

वर्षों स्ट्रगल करने के बाद फिल्म जय संतोषी मां में अभिनय करने का मौका मिला । उसके बाद साजन बिना सुहागन,रत्नदीप, फंदा,कोरा आंचल, चौधरी हरफूल सिंह, आजादी की मशाल, जैसी कई छोटी बड़ी फिल्मों में अभिनय किया ।दूर दर्शन पर प्रसारित होने वाले पहले धारावाहिक जिंदगी में अभिनेता डेनी तथा अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ अभिनय किया । भोजपुरी फिल्मों का दौर शुरू होने पर उमिरिया कयीली तोहरे नांव, तथा गंगा पुत्र में अभिनय किया । पत्रकारिता क्षेत्र में धारावी समाचार साप्ताहिक तथा हिन्दी सांध्य दैनिक आवाज से लेखन शुरू करने वाले रवीन्द्र मिश्रा 90के दशक से दोपहर का सामना के लिए पत्रकारिता कर रहे हैं।

यह न्यूज जरूर पढे