हेडलाइंस18
पालघर. दहानू तालुका की चिंचनी ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी मनोज इंगले का शव विरार रेलवे स्टेशन के पास से मिलने के बाद हाहाकार मच गया है। मौके पर पहुँची पुलिस शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि बीते कुछ महीने से चिंचनी ग्राम पंचायत में भष्टाचार का मुद्दा बार-बार गूंज रहा था औरमनोज इंगले पर भी आरोप लग रहे थे।
चिंचनी ग्राम पंचायत में फर्जी बिल का भुगतान करवा निधि हड़पने के आरोप लगे थे। शुक्रवार को पालघर जिला योजना समिति की बैठक में भी मामला उठा था। सवाल उठ रहे है,कि कही तनाव में इंगले ने आत्महत्या तो नही कर ली।