पालघर : भीषण गर्मी के चलते घास के ढेर ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई और चालक ट्रक को नदी के पास ले गया, ड्राइवर ने घबराने की बजाय ट्रक को नदी में उतार कर वह केबिन से बाहर निकल गया।
वसई-विरार और पालघर गांवों में पानी की आपूर्ति करने वाली सूर्या नदी पर बने मसवान बांध के पानी के हवाले कर दिया .