पालघर : आयकर विभाग ने महाराष्ट्र में आयकर चोरी के मामलों में छापेमारी की है. यूनिवर्सल एजुकेशन ग्रुप (यूईजी) पर छापेमारी की गई है. यूईजी के मालिक जीसस के घरों और कार्यालयों पर छापेमारी की गई.
आयकर विभाग ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की. मुंबई में 12 जगहों पर छापेमारी की गयी जिसमें ठाणे में एक जगह पर पालघर के वसई में दो जगहों पर नासिक में तीन जगहों पर औरंगाबाद में एक ठिकाने पर छापेमारी की गयी. साथ ही और एक मीरा भयंदर में की गई.