आप की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान हैं और वह 16 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह के गांव खटकर कलां में होना है. इस गांव में होने वाले समारोह के लिए गांव की 40 एकड़ भूमि में खड़ी गेहूं की फसल कटवाई जा रही है. जिससे समारोह में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग बनाई जा सके.इन सभी किसानों को अपनी खड़ी गेंहू की फसल को काटने के लिए सिर्फ 46 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.
पंजाब में लगे सभी कोविड 19 प्रतिबंधों को भगवंत मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह से पहले तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. अब धूमधाम के साथ अब भगवंत मान के सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह मनाया जाएगा.पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए आदेश में साफ लिखा है कि पंजाब में लगे सभी COVID-19 संबंधित प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटाए जाते हैं.