देशभर में हाउसफुल चल रही फिल्म The Kashmir Files ने धूम मचा दी है,सिनेमा जगत में यह मार्मिक फ़िल्म इतिहास बनाने जा रही है । देश के आठ राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा ,गोवा ,त्रिपुरा,उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं राजस्थान में भाजपा के साथ कांग्रेस विधायक भी फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग करे हैं।
दूसरी तरफ पालघर जिले दहानू के पूर्णिमा टॉकीज में द कश्मीर फाइल ( The Kashmir File) फ़िल्म नही दिखाने से क्षेत्र के लोगो मे रोष व्याप्त है । इस संदर्भ में भाजयुमो लीगल सेल हेड एडवोकेट आशुतोष दुबे,भाजपा शहर अध्यक्ष दक्षेश पाटिल व भाजयुमो जिला सचिव आदित्य अग्रवाल द्वारा पूर्णिमा टॉकीज को ज्ञापन दिया गया जिसमें ” द कश्मीर फाइल ” ( The Kashmir File) नही चलाने का विरोध किया व तुरंत टॉकीज में चलाया जाने का आग्रह किया गया ।
भाजयुमो के विरोध के बाद पूर्णिमा टॉकीज ने शुक्रवार से ” द कश्मीर फाइल ” ( The Kashmir File) दिखाने का वादा किया है ।
इस मौके पर भाजयुमो लीगल सेल हेड एडवोकेट आशुतोष दुबे,भाजपा शहर अध्यक्ष दक्षेश पाटिल व भाजयुमो जिला सचिव आदित्य अग्रवाल ,भाजयुमो दहानू महासचिव राज पटेल,नितेश बनिया सहित भाजयुमो पदाधिकारी उपस्थित रहे ।