बोईसर चिल्हार मार्ग पर खैरापाड़ा पुलिया पर 2 ट्रॉलर पहुंचे है जिसमे इतना बड़ा सिंगल पार्ट्स लोड है की सड़क छोटी पड़ रही है ।
खबर लिखने तक ट्रॉलर पुलिया पार नही कर पाया था,क्योकि वह पुलिया की चौड़ाई से ज्यादा बड़ा है जिसका अंदाजा आपको तस्वीर में दिए फ़ोटो से लग जायेगा । ट्रॉलर का पार करवाने वाली टीम जुटी हुई है ,इस पुलिये का कार्य पूरा हो गया है पर अभी तक पूरा खोला हुआ नही है ।