बोईसर : शहर के व्यस्त मार्ग पर खड़ी बस में अचानक आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया ।
बोईसर के महाराजा होटल के पास खड़ी बस में सुबह 7 बजे के करीबन अचानक आग लग गई । बोईसर पालघर रोड पर बृजवासी व महाराजा होटल के बीच मे खड़ी एक बस में यह आग लगी है यह मार्ग शहर का व्यस्त रास्ता है । मिली जानकारी के अनुसार यह स्कूल बस थी । आगजनी में राहत की बात यह है कोई हताहत की खबर नही है ।
प्रत्यक्षदर्शी नितिन बहेल ने बताया कि बस के अगले हिस्से में आग लगी व देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी बस जलकर खाक हो गई ।