बोईसर : शहर में रविवार को बालाजी होटल एंड ब्लेंकेट हॉल में एक शाम खाटूश्यामजी के नाम पर विशाल भजन संध्या व महाप्रसादी का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से संपन्न हुआ ।
इस विशाल भजन संध्या में खाटूश्यामजी के भजनों ने समा बांधा, भक्तगण भी मीठे भजनों की धुन पर खूब थिरके,पूरा माहौल भक्ति व आस्था से सरोबार हो गया था । इस भजन संध्या महोत्सव में प्रवासी राजस्थानीयो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । श्याम भक्तों द्वारा आयोजित व ओस्तवाल उत्सव महिला मंडल के विशेष सहयोग से कार्यक्रम सुंदर व सफल रहा ।