बोईसर की तारापुर एमआईडीसी में स्थित प्लॉट नंबर OS 46/2 के आवंटन को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस 17,000 वर्ग मीटर के मैदान के आवंटन को स्थगित करने की जानकारी उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को बोईसर के विधायक राजेश पाटील के एक सवाल के जबाब में विधानसभा में दी।
इस मैदान को इंडस्ट्रियल प्लॉट में तब्दील कर एक कंपनी को बेचने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इससे आक्रोशित खैरापाड़ा और बोईसर सहित आस-पास के लोगों,सर्वपक्षीय व सामाजिक संस्थाओं ने जन आंदोलन शुरू किया था। राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने 24 जनवरी को मुंबई में मैदान बचाव कमेटी के सदस्यों के एक बैठक की और उद्योग मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि जल्द ही इस पर योग्य निर्णय लिया जाएगा। मैदान का आवंटन रुकने से लोगों ने राहत की सांस ली है।