स्वच्छ महाराष्ट्र सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए चमकाया जा रहा पालघर

by | Mar 11, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

स्वच्छ महाराष्ट्र सर्वेक्षण मिशन की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत करीब एक लाख की आबादी वाली पालघर नगर परिषद लगातार अभियान चला रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत स्वच्छता जागरुकता रैली, प्रभात फेरी, डोर टू डोर स्वच्छता संदेश, सभी वार्डों में स्वच्छता सभा का आयोजन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया जा रहा है।

स्वच्छ महाराष्ट्र सर्वेक्षण 2022 की सूची में  स्थान बनाने के लिए पालघर नगर परिषद इस समय कड़ी मेहनत करने में जुटी हुई है। इसके लिए अब नगर परिषद शहर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान शुरू किया है। इसी के तहत नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर की सड़कों की सफाई में जुटे हुए हैं। इसके अलावा शहर को सुंदर बनाने के लिए अनेकों सार्वजनिक स्थानों पर सुंदर चित्रकारी करवाई जा रही है। जिससे कि आने वाले दिनों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की सूची में पालघर नगर परिषद बेहतर स्थिति में आ सके। नगराध्यक्षा उज्ज्वला काले और शहर के नगरसेवक नगर परिषद पालघर को स्वच्छ महाराष्ट्र सर्वेक्षण 2022 में अव्वल आने तैयारियों में पूरी तरह से जुटी हुई है इसको लेकर नगर परिषद सबसे अधिक सफाई पर ध्यान दे रही है। जिससे कि शहर साफ सुथरा रहे और स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आने वाले दिनों में सर्वे किया जाएगा उसमें न.प. को अच्छे अंक मिल सके। पिछले साल के सर्वेक्षण में पालघर नगर परिषद को 82वां स्थान मिला था। जिसमे अबकी बार सुधार की उम्मीद की जा रही है। स्वच्छ महाराष्ट्र सर्वेक्षण 2022 के साथ-साथ पालघर नगर परिषद ने ओडीएफ प्लस प्लस घोषित होने के लिए दावेदारी की है। इसके लिए प्रत्येक घर में शौचालय होने के साथ ही शहर में सीवरेज व सेफ्टी टैंक सिस्टम, सार्वजनिक शौचालय के मानक तय किए गए हैं।

पालघर को बनाएंगे स्वच्छ शहर

स्वच्छ महाराष्ट्र सर्वेक्षण के मानकों पर नगरपरिषद खरा उतरेगी। शहर में एकत्रित होने वाले कचरे के निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट की भी व्यवस्था की गई है। नगरपरिषद की कड़ी मेहनत का परिणाम है,कि ‘ओडीएफ प्लस के बाद ओडीएफ प्लस प्लस के लिए आवेदन किया गया। शहरवासियों में साफ-सफाई के लिए बड़े स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगों के सहयोग से शहर को नंबर 1 स्वच्छ शहर बनाना लक्ष्य है।

डॉक्टर-उज्जवला काले-नगराध्यक्षा-पालघर

यह न्यूज जरूर पढे