पालघर जिले में छह साल की बच्ची का कथित तौर पर अपहरण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया, जब वह रविवार को पश्चिम बंगाल भागने वाला था.
अगवा करने वाले 25 वर्षीय आरोपी ने चार मार्च की रात करीब नौ बजे के करीब नायगांव के वाकीपाड़ा में अपने घर के बाहर खेल रही लड़की का अपहरण कर लिया था. लड़की के परिवार ने तलाश शुरू की और बाद में वालिव थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और सूचना मिली कि अपहरणकर्ता लड़की को मुंबई के मलाड ले गया.
आरोपी को भनक लगी कि पुलिस उसकी तलाश कर रही है, तब उसने मलाड में लड़की को छोड़ दिया और वह पश्चिम बंगाल भागने वाला था. अधिकारी ने कहा कि बच्ची को मुक्त करा लिया गया और उसके माता-पिता के हवाले कर दिया गया.