अदालत ने नवाब मलिक को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

by | Mar 7, 2022 | महाराष्ट्र, मुंबई

मुंबई : एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियां से जुड़े धन शोधन के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। मलिक की सोमवार को ईडी की उनकी हिरासत खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया।

अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया । ईडी का मामला हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम और अन्य खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

यह न्यूज जरूर पढे