बेखौफ़ हुए बदमाश,बढ़ती चोरियों को रोकने में असफल पुलिस

by | Mar 5, 2022 | उत्तर प्रदेश, रायबरेली


कामता नाथ सिंह
नसीराबाद, रायबरेली। थाना नसीराबाद की पुलिस चौकी है परैया नमकसार, जहाँ चोरियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जी हाँ, बदस्तूर इसलिए कि लगभग चार सौ वर्ग मीटर का चौराहा, सैकड़ा भर अनावासीय दूकानें और यहीं पर स्थापित है पुलिस चौकी, फिर भी नहीं थमतीं चोरियाँ। छुटपुट चोरियों से लेकर बड़ी घटनाओं का हो जाना आम बात हो गई है।
शिवम मोबाइल शाप, काका कलेक्शन शाप जैसी बड़ी दूकानों में कई लाख का माल पार करने के बाद बेखौफ चोरों ने कल एक बार फिर परैया नमकसार चौराहे पर ज्ञान जी साहू की दुकान का ताला तोड़कर लगभग 35000 ₹ की चोरी कर ली।
कुछ दिन पहले मनोज तिवारी की दुकान में सेंधमारी कर के लाखों की चोरी हुई थी जिसका स्थानीय पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी। भैंस और बकरियों की चोरी की सूचना तो पुलिस को इसलिए दी ही नहीं जाती कि जब पुलिस चौकी के नजदीक होने वाली चोरियों का खुलासा नहीं हो पाता तो छोटी घटनाओं को कौन सुनेगा। कुछ गुड़ ढीला कुछ बनियाँ। पुलिस गश्त नहीं करती या खुलासा नहीं कर पाती यह और बात है, लेकिन भुक्तभोगी पैरवी नहीं करता, हाथ पर हाथ धर कर बैठ जाता है, यह अहम बात है।
आगे आगे देखिये होता है क्या? पुलिस कामयाब होती है या चोर, समय बतायेगा।

यह न्यूज जरूर पढे