पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आ रही है । पेशावर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है. यहां एक मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले में करीब 36 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. पाकिस्तानी मीडिया की तरफ से ये जानकारी सामने आई है. शुक्रवार (जुमे) की नमाज के दौरान आत्मघाती आतंकी ने भीड़ के बीच खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया. जिससे इतने लोगों की मौत हो गई.