मुंबई : महाराष्ट्र बोर्ड ने HSC की परीक्षाएं 04 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है। 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 30 अप्रैल तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
इन परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से जारी निर्देशों का पालन करना होगा। HSC परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक, दोपहर 3 बजे से शाम 6:30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए लगभग 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, पहले दिन यानी कि कल 4 मार्च को इंग्लिश का एग्जाम होगा। यह परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगी। वहीं 8 मार्च को संस्कृत, मराठी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही 12 मार्च को सुबह 10:30 बजे केमिस्ट्री और दोपहर 3 बजे से 6:30 बजे पॉलिटिकल साइंस का पेपर होगा ।
परीक्षा में भाग लेने वाले सभी को सबसे पहले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य कोविड -19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा, अपने एडमिट कार्ड के साथ अपना फेस मास्क, हैंड सैनिटाइज़र लेकर जाना होगा। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश करते समय छात्रों की तलाशी ली जाएगी और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अनुमति नहीं होगी।
प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्न पत्र और आंसर-शीट पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।
महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2022 के अलावा, एसएससी की परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी और 4 अप्रैल, 2022 तक चलेगी। वहीं परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना ताकि संपूर्ण जानकारी मिल सके।