पालघर में व्यस्त सड़क पर दो अज्ञात लोगों ने एक 33 वर्षीय बिल्डर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मीडिया को दी जानकारी के मुताबिक यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है। मृतक विरार के डिमॉर्ट के नजदीक खड़ा था। तभी दो स्कूटर सवार आए और उस पर चार राउंड फायरिंग कर दी। गोली लगते ही बिल्डर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर फायरिंग करके मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए वसई विरार नगर निगम के एक पूर्व पार्षद समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। व न ही फरार हमलावरों का पता लग पाया है।