क्या आप अमूल दूध पीते हो ? अगर हाँ तो …जरूर पढ़ें ये खबर

by | Feb 28, 2022 | गुजरात, देश/विदेश

आंनद : अब अमूल दूध खरीदना महंगा हो जाएगा. अमूल ने पूरे भारत में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. अब अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. गुजरात के अहमदाबाद और सौराष्ट्र के बाजारों में अमूल गोल्ड की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर होगी. वहीं अमूल ताजा 24 रुपये प्रति 500 मिली, और अमुल शक्ति की कीमत 27 रुपये प्रति 500 मिली होगी. ये कीमतें कल 1 मार्च से लागू हो जाएगी.

कंपनी गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने एक वर्ष पूरा होने से पहले ही दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं.आपको बता दे कि इससे पहले जुलाई 2021 में दूध की कीमत बढ़ाई गई थी. कीमतों में इजाफा अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर लागू होगी. इनमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं.

यह न्यूज जरूर पढे