बोईसर : शहर के गली-मोहल्लोंं में युवा और कम उम्र के किशोर भी नशा करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सबसे बड़ी विडंबना यह है कि इसकी लत में बच्चे भी आ रहे हैं. नशे के चंगुल में फंसकर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है.
नशीले सामानों की बिक्री भी शहर में धड़ल्ले से हो रही है. युवाओं को नशे में धुत्त करने वाले अम्लीय पदार्थ आराम से युवाओं को उपलब्ध हो रहे हैं. युवाओं को चंद रुपए के लालच में उनकी जिंदगी को खतरे में डाला जा रहा है ।
नशीली दवाइयों के अलावा नशा युक्त सिगरेट, गांजा, के अलावा अन्य स्मैक का भी प्रयोग धडल्ले से हो रहा है. नशा करने की वजह से युवाओं की मानसिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है. क्राइम बढऩे के पीछे भी नशा प्रमुख कारण है.
सोशल मीडिया पर नशे को लेकर उठ रही है आवाज
इस बात की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी होने लगी है. जागरूक लोग अपने इलाके में नशे की रोकथाम को लेकर लगातार आवाज उठा रहे है. व्हाट्सअप,फेसबुक,ट्वीटर में नशा के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. वहीं नशा के सामान बेचने वालों पर भी कार्रवाई की मांग लोग कर रहे हैं. पर अब तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नजर नही आ रही है ।
बेख़ौफ़ नशे के तस्कर
गांजा और अम्लीय पदार्थ की आपूर्ति करने वाले सप्लायर्स भी काफी एक्टिव हैं. शहर के युवाओं को नशे की लत लगाने वाले सरगना बेख़ौफ़ तस्करी कर रहे हैं. जानकारी सामने आई कि इस कार्य में महिला भी शामिल हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नगण्य है. लगातार कुछ दिनों से इस मामले को मीडिया ने गम्भीरता से उठाया फिर भी उसे हल्के में ही लिया जा रहा है ।
पुलिस थाने पर ग्रामीणों का आक्रोश आंदोलन
बोईसर पुलिस थाने क्षेत्र में बढ़ते अम्लीय पदार्थ की विक्री व गुन्हेगार ड्रग्स पेडरल पर तत्काल कार्यवाही को लेकर बड़ी मात्रा में ग्रामीणों ने पुलिस थाने में आक्रोश मोर्चो निकाला. उपविभागीय पुलिस अधीक्षक के.एस. हेगाजे व थाना प्रभारी सुरेश कदम ने ग्रामीणों को कड़क कार्यवाही का आश्वासन दिया,बच्चो के बिगड़ते भविष्य को लेकर चिंतित लोग पुलिस की कड़क कार्यवाही पर उम्मीद से निगाहे गड़ाए बैठे है ।
नशे से बढ़ता क्राइम
आपको बता दे कि 22 फरवरी को बोईसर राणी शिगाव परिसर में एक नशेड़ी युवक द्वारा निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर दी गई । उसके पहले भी एक व्यक्ति पर ब्लेड से वार की घटना हुई थी व आये दिन छोटी-बड़ी घटनाओं की तो गिनती भी नही है ।
भाजयुमो ने बार बार उठाई नशे के खिलाफ आवाज
भाजयुमो बोईसर मंडल द्वारा क्षेत्र में बढ़ते प्रतिबंधित अम्लीय पदार्थ की जोरो पर बिक्री व उससे बढ़ रहे क्राइम को लेकर 7 जून 2021 को स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया गया था । भाजयुमो का आरोप है कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई । पालघर पुलिस अधीक्षक को दिए ज्ञापन में लिखा कि बोईसर-पालघर-वानगांव क्षेत्र में अम्लीय पदार्थ की बिक्री होती है या नही? अगर होती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही कब होगी? स्थानीय पुलिस को इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए ठोस कार्यवाही करनी होगी अन्यथा ये शहर नशे के आगोश फंसता जाएगा ।