भाईन्दर ( पश्चिम ) स्थित शिवसेना गली के नाके पर नगरसेवक रवि व्यास की निधि से बने संत खेतेश्वर जी महाराज चौक का उद्घाटन पूर्व मंत्री व प्रदेश उपाध्यक्ष राज के पुरोहित व समस्त राजपुरोहित समाज की उपस्थिति मे आज सम्पन्न हुआ।
राजस्थानी समाज व समस्त राजपुरोहित समाज के लोगों ने इस कार्य के लिए नगरसेवक रवि व्यास का आभार व्यक्त किया ।