पालघर | डिमॉर्ट के समीप व्यस्त सड़क पर बिल्डर की गोली मारकर हत्या,हमलावर फरार

by | Feb 26, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर : रियल एस्टेट एजेंट और प्रॉपर्टी डेवलपर समय चौहान (32) की शनिवार दोपहर विरार में एक व्यस्त सड़क पर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावर फरार हो गए हैं और विरार पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।

चौहान नालासोपारा-विरार लिंक रोड पर सब्जी मंडी से बाहर निकल रहे थे, तभी दोपहिया वाहन पर आये व्यक्ति ने गोली मारी। उन्हें सिर और पेट में तीन गोलियां मारी गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।

यह न्यूज जरूर पढे