यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है। इस बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के आपबीती बताते हुए वीडियो भी सामने आ रहे हैं, जिसमें वे अपने डर और दर्द को बता रहे हैं। साथ ही जल्द से जल्द अपने देश लौटना चाहते हैं। भारतीय छात्र, जो यूक्रेन में रह कर पढ़ाई कर रहे हैं। वे सभी परेशान हैं। इसके अलावा उनके परिजनों को भी अपने बच्चों की चिंता सता रही है। अब पालघर के 12 मेडिकल छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी सामने आई है। इनके परिजन अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर खौफ में है। उन्होंने भारत सरकार से मांग की है,कि जल्द उन्हें स्वदेश लाया जाए।
पालघर जिले के यूक्रेन में फंसे छात्र/छात्रा जिसमे बोईसर की रोशनी राकेश,निकिता शर्मा,महिमा थापलियाल, झील पिनाकिन ,वसई के मयूरेश पाटिल,प्रिंसि क्रोमेसियो,रिद्धि कुलकर्णी ,वाडा के जोहा शेख,सेजल वेखण्डे,देवर्षि ग़ायकर, व विक्रमगढ़ के सत्यम चव्हाण व शुभम भरत यूक्रेन में फंसे हुए है । खबर लिखने तक हमारे पास 12 छात्रों की सूची उपलब्ध थी ।