कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) के ठंडे पड़े जाने के बाद अब महाराष्ट्र राज्य में कोरोना को लेकर लगी सभी पाबंदियां ख़त्म होगी। इस बारे में सरकार में मंथन का दौर जारी है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
लोकल में सफर करने के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज की अनिवार्यता ख़त्म होगी। सिनेमाघरों, मॉल और अन्य जगहों पर प्रवेश करते समय वैक्सीन की दो खुराक की पाबंदी को भी हटाया जाएगा। ब्यूटी पार्लर और हेयर सैलून को पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति मिलने की संभावना है। मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल, वाटर पार्क को पूरी क्षमता चलाने की अनुमति दी जाएगी। फिलहाल थिएटर 50 फीसदी क्षमता पर चल रहे हैं। इन्हें भी पूरी क्षमता से शुरू की अनुमति मिल सकती है। होटल, रेस्तरां, भोजनालयों को भी पूरी क्षमता से और नियमित रूप से संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है।