पालघर : वानगांव और बोईसर के बीच 220 केवी डीसी की डी-स्ट्रिंगिंग और स्ट्रिंग करने के लिए पालघर-वानगांव खंड पर संयुक्त यातायात ब्लॉक के साथ-साथ पालघर रेलवे स्टेशन पर ओएचई गियर के कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यह ब्लॉक 24 से 28 फरवरी तक एक घंटे सुबह 10.10 बजे से 11.10 बजे के लिए लिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल केलवे रोड-दहानू रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 93012 दहानू रोड-विरार लोकल दहानू रोड-केलवे रोड के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी। 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस का 24, 26, 27 और 28 फरवरी को पालघर और विरार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव रहेगा। रेलवे की इस सूचना को ध्यान में रखकर यात्रा के लिए निकले ताकि कोई असुविधा नही हो ।