पालघर में क्राइम ने की सभी हदे पार,मामूली विवाद को लेकर 17 वर्षीय लड़के ने 16 वर्षीय किशोर को उतारा मौत के घाट

by | Feb 23, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र, वसई विरार

पालघर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है । एक 17 वर्षीय एक किशोर ने मामूली से विवाद पर एक लड़के की हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को वसई के गौराई पाडा इलाके में यह घटना हुई, दोनों लड़के इसी क्षेत्र में रहते थे।

इस घटना में आरोपी कथित तौर पर 16 वर्षीय एक लड़के पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद घटना स्थल से फरार हो गया। हथियार के वार से लड़के की मौके पर ही मौत हो गई और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है । आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है पर आरोपी फरार बताया जा रहा है ।

यह न्यूज जरूर पढे