राजकुमार
रायबरेली.सलोन सामुदायिक अस्पताल आ रही महिला ने एम्बुलेंस में बेटे को जन्म दिया। प्रसव पीड़ा होने के बाद बिजवलिया निवासी मनीषा पत्नी राजेश कुमार साहू अस्पताल परिजनों के साथ आ रही थी। एम्बुलेंस में ही स्वास्थ्य विभाग स्टॉफ ने प्रसव कराया और जच्चा-बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं। जानकारी के मुताबिक मनीषा को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने 108 नम्बर पर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस कर्मियों ने गर्भवती महिला को लेकर आनन-फानन में सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए, महिला ने रास्ते मे ही एक नवजात शिशु को जन्म दिया। आशा बहू राधा, ईएमटी विनोद कुमार यादव 108 के चालक रमेश वर्मा की सक्रियता से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया। डॉक्टरों ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित है।