पालघर की बेटी श्वेता पाटिल ने बजाया डंका, 99.95 प्रतिशत अंकों के साथ पास की राष्ट्रीय नेट परीक्षा,देश के टॉप 5 में बनाई जगह

by | Feb 22, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले की छात्रा श्वेता विश्वनाथ पाटिल ने देश मे पालघर का नाम रोशन किया । जिन्होंने नवंबर 2021 में आयोजित राष्ट्रीय नेट परीक्षा में 99.95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। भारत में टॉप 5 में हैं । श्वेता को इतिहास में पीएचडी के लिए केंद्र सरकार द्वारा पांच साल की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया है। सम्पूर्ण पालघर जिले में उनकी सफलता की सराहना हो रही है।

श्वेता ने अपनी स्कूली शिक्षा ट्विंकल स्टार स्कूल और कॉलेज की शिक्षा सोनोपंत दांडेकर कॉलेज से की है।वह वर्तमान में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, दिल्ली से एमए कर रही हैं। वह प्रशासनिक सेवा परीक्षा पास कर देश की सेवा करना चाहती है । श्वेता ने बताया कि स्कूल और कॉलेज में शिक्षकों और माता-पिता के मार्गदर्शन के कारण यह सफलता हासिल की है ।

यह न्यूज जरूर पढे