पालघर : 19 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार,2 लोगो पर आरोप

by | Feb 22, 2022 | पालघर, महाराष्ट्र

पालघर : जिले में 19 वर्षीय एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार की खबर सामने आई है. इस मामले में दो लोगों पर कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप है. यह घटना जवाहर तालुका के एक गांव में हुई. जिसमे दो लोगों पर यह आरोप है कि इन्होंने 20 फरवरी रविवार को इस घटना को अंजाम दिया है.

दोनों आरोपी युवती को खेत के अनाज गोदाम वाले भाग में ले जाकर बारी-बारी से पीड़ित आदिवाली महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया. साथ ही बलात्कार के बाद महिला को धमकी देकर कहा कि अगर यह बात किसी से बताई तो जान से हाथ धोना पड़ेगा. धमकाए जाने से महिला बुरी तरह से डर गई थी. परंतु महिला के बदले हुए हाव-भाव को देखकर परिवार वालों को शक हुआ. परिवार वालों ने वजह पूछी तो महिला ने इस बारे में बताया. फिर परिवार वालों ने इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

यह न्यूज जरूर पढे