यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने भाषणों में लगातार बुल्डोजर का जिक्र कर रहे हैं. यूपी में कई अवैध संपत्तियों पर प्रदेश सरकार ने बुल्डोजर चलाया है. सीएम योगी इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखते हैं. इसी कड़ी में बड़ी कार्यवाही करते हुए बरेली में आज भी एक स्मैक तस्कर की आलीशन कोठी पर प्रदेश सरकार ने बुल्डोजर चला जमींदोज कर दिया.
योगी सरकार ने जिस स्मैक तस्कर और गैंगस्टर के घर पर बुलडोज़र चलाया है, वह पहले ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर चुका है. पुलिस ने आज उसकी कोठी को बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) के साथ मिलकर जमींदोज कर दिया. फतेहगंज पश्चिमी थाना के गैंगस्टर फैजान उर्फ राजा बाबू का पूरा परिवार लम्बे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है. स्मैक की काली कमाई से उसने करोड़ो की संपत्ति बना ली है. पुलिस अब तक फैजान और उसके पिता उस्मान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि उसकी मां रेहाना अभी फरार है.