राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से आज सुबह आठ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को एक कार के नदी में गिर जाने की सूचना मिली और प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए और एक शव बाद में बचाव कार्य के दौरान बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि यह बारात के लोग हैं और मृतकों में दूल्हा भी हो शामिल होने की आंशका जताई जा रही है। बारात चौथ का बरवाड़ से उज्जैन जा रही थी।
राजस्थान में कोटा में नयापुरा पुलिया से कार के चंबल नदी में गिर जाने से आज सुबह दूल्हे सहित नौ बारातियों की मौत हो गई। शहर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कार से सात शव बरामद किए गए और दो शव बाद में कोटा नगर निगम की बचाव एंव राहत कार्य टीम ने बरामद किये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार में नौ लोग सवार थे। यह बारात चौथ का बरवाड़ से उज्जैन जा रही थी।